0

सऊदी अरब से 47,000 लोग लौटेंगे स्वदेश, ये है असली वजह

गाँव कनेक्शन | Jul 23, 2017, 19:52 IST
PMO
खार्तूम (आईएएनएस)| सऊदी अरब से करीब 47,000 सूडान प्रवासियों के आने वाले दिनों में स्वदेश लौटने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक संवाददाता सम्मेलन में सूडानी प्रवासी संघों के महासचिव करार अल-तुहामी के हवाले से बताया, "करीब 33,000 रियाद और जेद्दा से 14,000 लोग वापस स्वदेश आएंगे, जिनमें से 60 प्रतिशत श्रमिक और कारीगर हैं।

इनमें से अधिकांश सोमवार तक स्वदेश लौटने की उम्मीद है।" अल-तुहामी ने कहा कि इन लोगों को सऊदी अरब वापस जाने का अधिकार होगा।

उन्होंने कहा, "हम इतनी बड़ी संख्या में लोगों की वापसी से देश पर पड़ने वाले किसी भी तरह के आर्थिक प्रभाव से बचाने के लिए काम कर रहे हैं। यहां सभी राज्य के निकायों और संस्थाएं वापसी करने वालों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Tags:
  • PMO
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ
  • सऊदी अरब
  • Hindi Samchar
  • ‪Saudi Arabia‬
  • Latest Hindi news
  • सूडान
  • Sudan
  • अल-तुहामी
  • Al-tohami
  • News Agency Xinhua

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.