0

आधार का नया ऐप हुआ लॉन्च, अब सेंटर के चक्कर लगाने से मिलेगी राहत

Gaon Connection | Jan 29, 2026, 12:33 IST
Share
आधार सेंटर के लंबे-लंबे इंतजार से परेशान हैं? मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने का मन नहीं करता? तो अब आपके लिए एक ख़ुशख़बरी है। सरकार ने आधार का एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है, जो सचमुच आपकी जिंदगी आसान कर देगा।
Jan 28, 2026, 07_56_44 PM
सोचिए, अब आपको अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है। पहले क्या होता था? छुट्टी लेनी पड़ती थी, नजदीकी आधार सेंटर जाना पड़ता था, फिर वहां भीड़ में घंटों इंतजार... और फिर भी पता नहीं कि काम हो भी पाएगा या नहीं। अब? बस अपने फोन से ही सब हो जाएगा चाय पीते-पीते, घर पर बैठे-बैठे।

UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने इस ऐप में कमाल की सुविधाएं दी हैं। मोबाइल नंबर बदलना अब बेहद आसान हो गया है नया नंबर मिला है? कोई बात नहीं, ऐप खोलो, OTP डालो, और हो गया काम! सेंटर जाने की कोई जरूरत नहीं। पता अपडेट करना भी अब बिना झंझट के हो जाएगा नया घर लिया? शहर बदल गए? अब आधार में पता बदलवाने के लिए भी सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। अगर आपके नाम की स्पेलिंग गलत है या ईमेल आईडी बदलनी है, तो यह भी घर बैठे हो जाएगा। और सबसे अच्छी बात, अब आधार कार्ड को अपने फोन में ही सुरक्षित रख सकते हैं कहीं भी जाओ, बस ऐप खोलो और दिखा दो।

होटल में चेक-इन करना हो या कहीं पहचान दिखानी हो, अब आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस QR Code दिखा कर आप स्कैन करवा सकतें हैं।आपका आधार कार्ड इधर-उधर नहीं घूमेगा, डेटा की चोरी का खतरा कम होगा, और प्राइवेसी भी बनी रहेगी। सोचिए, कितनी बार होटल में अपना आधार देकर सोचा है कि "पता नहीं इसका क्या करेंगे!" अब वो टेंशन खत्म।

ऐप इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है:

-ऐप डाउनलोड करें - Play Store या App Store से नया आधार ऐप डाउनलोड करें

-लॉग-इन करें - अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें

-OTP डालें - आपके फोन पर आया OTP डालकर वेरिफाई करें

-काम चुनें - अब जो भी करना है (मोबाइल नंबर बदलना, पता अपडेट करना), वो ऑप्शन चुन लो

-सबमिट करें - जानकारी भरें और सबमिट कर दें

हम सब जानते हैं कि आधार अब लगभग हर चीज के लिए जरूरी हो गया है। बैंक अकाउंट खोलना हो, सिम कार्ड लेना हो, सरकारी योजना का फायदा लेना हो हर जगह आधार चाहिए। ऐसे में यह ऐप समय बचाएगा क्योंकि अब सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, पैसे बचेंगे क्योंकि आने-जाने का खर्चा बचेगा, परेशानी कम होगी क्योंकि घर बैठे सब काम होगा, और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। सरकार का कहना है कि आगे और भी सेवाएं इस ऐप में जोड़ी जाएंगी। मतलब यह शुरुआत है, और बहुत कुछ आने वाला है।आधार का यह नया ऐप सच में एक स्मार्ट कदम है। खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास समय कम होता है या जो छोटे शहरों में रहते हैं जहां आधार सेंटर दूर हैं।
Tags:
  • Aadhaar New Mobile App
  • Aadhaar App Launched
  • Aadhaar New App 2026
  • New Aadhaar App Features
  • Aadhaar Mobile App Full Version
  • Aadhaar App Update 2026
  • Aadhaar Mobile Number Update App
  • Aadhaar Address Update Online
  • UIDAI New Aadhaar App
  • Digital Aadhaar App

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2026 All Rights Reserved.