0

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से हालात चिंताजनक

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:16 IST
India
विजयवाड़ा (भाषा)। रोआनू चक्रवाती तूफ़ान की वजह से आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो इसको सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।


एसपीएस नेल्लोर, प्रकाशम और गुंटूर जिलों में कल भारी बारिश हुई थी, जबकि कृष्णा, पूर्व गोदावरी और विशाखापट्टनम में गुरुवार को मूसलाधार बारिश हुई है। आला अफ़सरों के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस से स्थिति का जायजा लेने के दौरान उन्होंने मुख्य सचिव सत्य प्रकाश टुकेर और विभिन्न जिलों के कलेक्टरों से कहा, ''जहां भी जरूरत हो वहां राहत शिविर खोलें। संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं। किसी भी संभावित स्थिति के लिए खाने और अन्य जरूरी वस्तुओं का पर्याप्त भंडार तैयार रखें।''

नायडू ने कहा, ''राहत अभियानों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक मंडल में विशेष अधिकारियों को तैनात करें। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया, दमकल विभाग के कर्मियों को जहां भी जरूरत हो वहां बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।''

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.