0

अमूल्य कुमार पटनायक दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख

गाँव कनेक्शन | Jan 30, 2017, 16:34 IST
New Delhi
नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस को 11 दिनों के इंतजार बाद नया प्रमुख मिल गया है। अमूल्य कुमार पटनायक को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह आलोक कुमार वर्मा का स्थान लेंगे। वर्मा को 19 जनवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का प्रमुख बनाया गया था। पटनायक की नियुक्ति के संबंध में गृह मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की।

पटनायक 1985 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। वह अब तक विशेष आयुक्त (प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे। दिल्ली पुलिस आयुक्त पद की दौड़ में पटनायक, दीपक मिश्रा और धर्मेद्र कुमार के नाम सुर्खियों में थे। ओडिशा के रहने वाले पटनायक हालांकि दीपक मिश्रा और धर्मेद्र कुमार से एक बैच जूनियर अधिकारी हैं।

मिश्रा अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर हैं, जबकि कुमार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में अतिरिक्त महानिदेशक हैं। दोनों 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

Tags:
  • New Delhi
  • Delhi Police
  • अमूल्य कुमार पटनायक
  • Indian Police Service

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.