बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत: पीएम मोदी बोले-‘बिहार ने गर्दा उड़ा दिया’

Gaon Connection | Nov 14, 2025, 21:07 IST
बिहार चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए भारी बहुमत की ओर बढ़ रहा है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नतीजों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “बिहार के लोगों ने इस बार गर्दा उड़ा दिया”।
Add a heading (14)
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत “जय छठी मैया” के उद्घोष से की और बिहार की जनता को जोरदार जनादेश के लिए धन्यवाद दिया।

“बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया”

पीएम मोदी ने कहा, “ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं। हम मेहनत करते हैं, जनता का दिल जीतते हैं—और आज बिहार ने बता दिया कि फिर एक बार एनडीए की सरकार बन रही है।”

“बिहार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए”

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने विकास और समृद्धि के लिए वोट दिया है। उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मैंने बिहार से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और बिहार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाने की बात कही थी-बिहार की जनता ने इस पर भी विश्वास जताया।”







“कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी”

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था, तब आरजेडी तो चुप रहती थी, लेकिन कांग्रेस बेचैन हो जाती थी। मैं आज फिर कहता हूँ- बिहार में कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आएगी।”

“सांप्रदायिक MY मॉडल का अंत, अब महिला–युवा का MY मॉडल”

मोदी बोले, “इस बार बिहार ने बिना डरे मतदान किया। 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को मिला है। महागठबंधन का तुष्टिकरण वाला MY-मुस्लिम-यादव-फॉर्मूला था, लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक MY मॉडल दिया है—महिला और यूथ। बिहार की जनता ने सांप्रदायिक MY मॉडल को खत्म कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है और इनमें हर धर्म–जाति के युवा शामिल हैं। “मैं बिहार के युवाओं को विशेष बधाई देता हूं, ”उन्होंने कहा।

“जंगलराज अब कभी नहीं लौटेगा”

पीएम मोदी ने कहा, “बिहार की यह जीत माताओं-बेटियों की जीत है। अब बिहार में जंगलराज की वापसी कभी नहीं होगी। अब तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टीकरण होगा। भारत के विकास में बिहार की बड़ी भूमिका है और इसका विकास अब रुकने वाला नहीं।”

“बिहार ने बंगाल के लिए भी रास्ता बना दिया”

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा, “गंगा जी बिहार से होकर बंगाल जाती हैं। बिहार ने बंगाल में विजय का रास्ता भी बना दिया है। मैं बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि बीजेपी आपके साथ मिलकर वहां के जंगलराज को खत्म करेगी।”

Tags:
  • बड़ी पार्टी
  • दिल्ली
  • जंगलराज
  • धन्यवाद
  • बिहार

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.