बीजेपी का मायावती पर पलटवार, कहा, जनता का ईवीएम से नहीं मायावती पर से विश्वास उठ गया है

गाँव कनेक्शन | Mar 11, 2017, 14:20 IST
mayawati
लखनऊ। भाजपा ने मायावती के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें मायावती ने भाजपा पर ईवीएम से धांधली का आरोप लगाया था। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मायावती पर अब लोगों को विश्वास नहीं रहा। लोगों को भाजपा पर से नहीं, मायावती से भरोसा उइ गया है।

वहीं विनय कटियार ने कहा कि मायावती ऐसी अनर्गल बातें करती हैं। इससे पहले बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी और उत्तराखंड के परिणामों को चौंकाने बताते हुए कहा कि ईवीएम ने छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने चुनाव आयोग से ये चुनाव रद्द कर फिर से बैलेट से चुनाव कराए जाने की मांग की है।

यूपी और उत्तराखंड में मोदी लहर के बाद के मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की ये नतीजे गले के नीचे नहीं उतर रहे हैं। मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है दूसरी पार्टी के वोट बीजेपी के खाते में चले गए। बसपा को प्राप्त रिपोर्ट में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ज्यादातर वोट बीजेपी को चले गए हैं। इस आशंका को बल मिल रहा है वोटिंग मशीनों को मैनेज किया गया है। भाजपा ने एक भी टिकट मुस्लिम को नहीं दिया। इसके बावजूद मुसलमानों का वोट बीजेपी को जा रहा है। पूरी दुनिया में ये बात कोई नहीं मानेगा। 2014 में भी ऐसी आशंका जताई थी।

Tags:
  • mayawati
  • bjp
  • मायावती
  • upelection2017
  • EVM
  • यूपी रिजल्ट
  • उत्तराखंड चुनाव

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.