BJP-SP पर मायावती का करारा हमला, कहा BJP का दलित विरोधी चेहरा सामने आया

अमित सिंह | Sep 16, 2016, 16:27 IST
India
लखनऊ। BSP अध्यक्ष मायावती ने BJP और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने BJP को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से जो हो रहा है उससे BJP का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है। मायावती ने कहा कि BJP घिनौना हथकंडा आज़मा रही है। मायावती ने कहा, ''BJP-SP सब मिले हुए हैं। BJP दलित वोटों में सेंध लगाने की साजिश कर रही है। BJP और SP बाबा साहेब अंबेडकर के स्मारकों पर सियासत कर रही है। BJP दलितों को भटका रही है। वो दलितों को लुभाने के लिए हवाई घोषणाएं कर रही है।''


मायावती ने पार्टी नेता नसीमुद्दीन का बचाव करते हुए कहा कि नसीमुद्दीन ने कुछ गलत नहीं किया उनके नारों का गलत मतलब निकाला गया। मायावती ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऊना और वेमुला कांड से BJP परेशान है।

मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

-नसीमुद्दीन ने कुछ गलत नहीं किया, नारों का गलत मतलब निकाला गया-BJP ने घिनौना हथकंडा अपनाया-BJP-SP सब मिले हुए हैं-दलित वोट में सेंध की साजिश-बाबा साहेब अंबेडकर के स्मारकों पर हो रही है सियासत-दलितों को लुभाने के लिए हवाई घोषनाएं भी की-ऊना कांड निंदनीय, आरोपियों को प्रशासन की शह-ऊना कांड और वेमुला कांड से हिली बीजेपी-BJP का दलित विरोधी चेहरा सामने आया-BJP ने घिनौना हथकंडा अपनाया

-BJP

-SP

का चुनाव से पहले हथकंडा है, गंभीर जातिवादी मामलों में भी इऩ पार्टियों का रवैया ठीक नहीं-दलित की बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया,हमें उलझाने के लिए सब विवाद है।-BJP-SP साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं ताकि बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनवाई जा सके-BJP के दबाव में हैं CM, पूछा- बुआ का अपमान करने वाले की क्यों नहीं हुई अब तक गिरफ्तारी: मायावती-मुख्यमंत्री ने अपनी बुआ के सम्मान में दयाशंकर को सख्त सजा नहीं दी तो बीएसपी सरकार आने पर जांच कराउंगी-दयाशंकर की पत्नी और मां को एक FIR दयाशंकर सिंह के खिलाफ भी करानी चाहिए थी 

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.