बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, आतंकवादी को मार गिराया

गाँव कनेक्शन | Feb 21, 2017, 11:39 IST
आतंकवादी
जम्मू (भाषा)। बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और एक आतंकवादी को मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड के पास तैनात सीमा सुरक्षा बल :बीएसएफ: के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं जिसके बाद करीब आधी रात को यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि भीषण मुठभेड करीब 30 मिनट चली और फिर दूसरी ओर से गोलियां चलने की आवाज बंद हो गई।

तड़के तलाशी ली गई जिसके बाद बीएसएफ के दल को एक आतंकवादी का शव और उसके पास एक एके 47 रायफल, छह मैगजीन और रात के दौरान देखने में मदद करने वाला एक मोनोक्युलर नाइट विजन उपकरण मिला। अधिकारियों ने बताया कि इनके अलावा एक काले बैग में एक अन्य एके मैगजीन, सूखे मेवे और फलों का रस मिला।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ऐसा समझा जाता है कि शेष आतंकवादी पर्वतीय इलाके और जंगल का फायदा उठाकर सीमा के दूसरी ओर भाग गए। सतर्क बलों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी।''

Tags:
  • आतंकवादी
  • बीएसएफ
  • जम्मू कश्मीर
  • राजौरी
  • नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ
  • केरी सेक्टर

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.