यूपी: सीतापुर में अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, एक यात्री की मौत 25 घायल

Virendra Singh | May 17, 2018, 07:24 IST
ग्रामीण और पुलिसकर्मी घटनास्‍थल पर सहायता के लिए पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए हैं। घायलों और मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
#Sitapur
उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर मार्ग के कन्‍नपुर के निकट गुरुवार को एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। बस में सवार एक यात्री की इस हादसे में मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्‍पताल ले जाया गया है। पुलिस के मुताबिक लहरपुर सीतापुर कोतवाली तालगांव अंतर्गत लहरपुर सीतापुर मार्ग ग्राम कन्नपुर के निकट सीतापुर से तंबौर जा रही प्राइवेट बस यूपी 14 ए टी 1358 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई एक यात्री की घटनास्थल पर मौत 25 से अधिक गंभीर रूप से घायल लहरपुर तहसील प्रशासन पुलिसकर्मियों वह ग्रामीणों ने राहत कार्य में जुड़कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा।






ग्रामीण और पुलिसकर्मी घटनास्‍थल पर सहायता के लिए पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए हैं। घायलों और मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Tags:
  • Sitapur
  • bus accident

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.