इदापड्डी के. पलानिस्वामी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 31 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल का करेंगे नेतृत्व

Sanjay Srivastava | Feb 16, 2017, 18:39 IST

चेन्नई (आईएएनएस)। इदापड्डी के. पलानिस्वामी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.के.पलनीस्वामी 31 सदस्यों वाली कैबिनेट का नेतृत्व करेंगे। पलनीस्वामी ने वित्त विभाग जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय अपने पास रखा है। पहले भी यह विभाग उनके पास था। लोक निर्माण, राजमार्ग तथा छोटे बंदरगाह मंत्रालय भी वह अपने पास ही रखेंगे। पन्नीरसेल्वम की सरकार में यह मंत्रालय उन्हीं के पास थे।

यहां जारी एक बयान में राजभवन ने कहा कि पलनीस्वामी लोक निर्माण, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, सामान्य प्रशासन, जिला राजस्व अधिकारियों, पुलिस तथा गृह, वित्तीय योजना, विधानसभा चुनाव तथा पासपोर्ट, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार (प्रशिक्षण), सिंचाई, राजमार्ग तथा छोटे बंदरगाह का विभाग अपने पास रखेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सी. श्रीनिवासन तथा के. ए. सेनगोट्टैयन को को वन मंत्रालय, स्कूली शिक्षा व खेल तथा युवा कल्याण मंत्रालय सौंपा गया है।

पी.थंगमणि को विद्युत, मद्य निषेध व आबकारी मंत्रालय सौंपा गया है।

Tags:
  • Chennai
  • tamil nadu
  • Edappadi K Palaniswami
  • Palaniswami
  • Tamil Nadu New Chief Minister
  • Edappadi Planiswami
  • sworn
  • इदापड्डी के. पलानिस्वामी
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ