0

पनीरसेल्वम को पांच और एआईएडीएमके सांसदों का समर्थन

Sanjay Srivastava | Feb 12, 2017, 16:23 IST
Chennai
चेन्नई (भाषा)। सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के बीच चल रहे सत्तासंघर्ष के बीच आज ओ पनीरसेल्वम को पांच और सांसदों का समर्थन मिल जाने पर उनके खेमे को मजबूती मिली है। अब उनके समर्थन में आए सांसदों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

पार्टी के चार लोकसभा सांसदों- जयसिंह त्यागराज नटर्जी (तूतिकोरिन), सेंगूट्टूवन (वेल्लोर), आर पी मरुथाराजा (पेरंबलूर) और एस राजेंद्रन (विल्लूपुरम) ने आज सुबह पनीरसेल्वम से उनके ग्रीनवेज रोड स्थित आवास पर मुलाकात की।

राज्यसभा के सांसद आर लक्ष्मणन ने भी पनीरसेल्वम के खेमे में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री का मनोबल बढ़ाया था। पनीरसेल्वम ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी के शशिकला के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया है।

अन्नाद्रमुक के 37 लोकसभा सांसद और 13 राज्यसभा सांसद हैं।

इसी बीच, शशिकला ने लक्ष्मणन को विल्लापुरम (उत्तर) के जिला सचिव पद से ‘हटा' दिया और उनके स्थान पर कानून मंत्री सी वी शानमुगम को जगह दी। पनीरसेल्वम की बगावत के बाद राज्यसभा में अन्नाद्रमुक के सांसद वी मैत्रेयन उन्हें समर्थन देने वाले पहले सांसद थे। अन्नाद्रमुक के चार लोकसभा सांसदों- पी आर सुंदरम, के अशोक कुमार, वी सत्यभामा और वनरोजा पहले ही मुख्यमंत्री को समर्थन देने का वादा करके उनके खेमे में आ गए थे।

इस समय पनीरसेल्वम के पास उनके समेत अन्नाद्रमुक के छह विधायकों का भी समर्थन है। तमिलनाडु की 235 सदस्यीय विधानसभा में अन्नाद्रमुक के 135 विधायक हैं। पूर्व विधायक बादेर सईद और मुतुसेल्वी ने भी आज पनीरसेल्वम को अपना समर्थन दिया।

इसी बीच, अभिनेताओं और स्टार प्रचारकों ने पनीरसेल्वम को अपना समर्थन दे दिया। इनमें जयललिता के वफादार रामराजन, थियागू, अभिनेता-निर्देशक एवं पूर्व विधायक अरुणपांडियन भी शामिल हैं। इन लोगों ने पनीरसेल्वम से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके प्रति एकजुटता दिखाई।

अभिनेता रामराजन ने कहा कि हालांकि पनीरसेल्वम को प्यार से ‘ओपीएस' कहा जाता है, जिसका अर्थ ‘ओविल्लामल पोरुप्पागा सेवई सेईबवर' भी है, जिसका अर्थ एक ऐसा व्यक्ति है, जो लोगों के कल्याण के लिए बिना थके काम करता है।

Tags:
  • Chennai
  • Tamil Nadu Governor
  • Panneerselvam
  • ‪O. Panneerselvam‬
  • ‪Tamil Nadu‬
  • All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam‬
  • Panneerselvam support five more MPs

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.