घुसपैठ रोकने के लिए शिनजियांग की सीमा पर ड्रोन तैनात करेगा चीन

गाँव कनेक्शन | May 02, 2017, 22:56 IST

बीजिंग (भाषा)। चीन, पीओके एवं अफगानिस्तान से लगे अपने शिनजियांग प्रांत की 5,600 किलोमीटर से अधिक की सीमा पर ड्रोन की तैनाती करेगा, निगरानी कैमरे स्थापित करेगा और कंटीले तार लगाएगा। शिनिजयांग चीन का अशांत क्षेत्र है जहां वह आतंकवाद के खिलाफ लडाई लड़ रहा है। इस प्रांत के पड़ोस में पीओके, रुस और अफगानिस्तान हैं।

क्षेत्र के उप प्रमुख जेरला इस्लामुद्दीन ने कहा, ‘‘शिनजियांग लोगों को गैरकानूनी ढंग से सीमा पार करने से रोकने के लिए ड्रोन की तैनाती करेगा। जगह-जगह निगरानी कैमरे स्थापित किए जाएंगे और कंटीले तार लगाया जाएगा।'' सरकारी अखबार ‘चाइना डेली' के अनुसार इस्लामुद्दीन ने कहा कि शिनजियांग को पड़ोसी देशों के साथ आंकवाद संबंधी खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने की जरुरत है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • china
  • ड्रोन कैमरा
  • xinjiang border
  • prevent infiltration
  • deploy drones
  • शिनजियांग प्रांत
  • चीन सीमा
  • ड्रोन की तैनाती
  • अफगानिस्तान बॉर्डर