कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, इन चार राज्यों से आधे से ज्यादा मामले
गाँव कनेक्शन | Apr 14, 2021, 08:06 IST
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 1,84,372 रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 1027 लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ का योगदान 57.9 फीसदी है।
एक दिन की थोड़ी राहत के बाद देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,84,372 रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 1025 लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ का योगदान 57.9 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,84,372 रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 1025 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर गिरकर 89.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट में गिरावट आ रही है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 पर पहुंच गई है जबकि 13,60,330 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1027 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।
देश में हर दिन कोरोना के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर मामले 10 राज्यों से ही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में प्रतिदिन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60,212 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद 18,021 मामले उत्तर प्रदेश में, 15,121 मामले छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में 13,468 नए मामले सामने आए हैं। इन चार राज्यों में कुल नए संक्रमितों में 57.9 फीसदी योगदान है।
राजस्थान और आंध्र प्रदेश में भी कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। राजस्थान में पिछले दो सप्ताह में कोरोना के मामलों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य में एक अप्रैल को कोरोना के नये मामले एक हजार को पार गये थे, जो सोमवार 12 अप्रैल को बढ़कर 5,777 तक पहुंच गए। अब तक यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं आध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 4,228 नये मामले आये हैं, जो पिछले छह महीने में प्रतिदिन आने वालों मामलों से ज्यादा है, जबकि राज्य में 25,850 मरीजों का इलाज भी चल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,84,372 रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं और 1025 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर गिरकर 89.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट में गिरावट आ रही है।
#Unite2FightCorona
1,027 deaths were reported in the last 24 hours.
Ten States account for 86.08% of the new deaths. pic.twitter.com/g0YFEA8yCf
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 14, 2021
58 फीसदी मामले इन चार राज्यों में
#Unite2FightCorona
10 States show an Upward Trajectory of Daily New Cases; account for 82.04% of the new cases registered in the last 24 hours (1,84,372). pic.twitter.com/pK7c6Ue1lj
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 14, 2021