Lockdown in Uttar Pradesh: यूपी में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, 10 मई तक रहेगा लॉकडाउन
गाँव कनेक्शन | May 05, 2021, 06:58 IST
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है, सोमवार सुबह सात बजे तक पाबंदियां रहेंगी।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश भर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में अब 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहेगा।
इसके पहले प्रदेश सरकार ने गुरुवार सुबह तक के लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन बढ़ते कोरोना के चलते लॉकडाउन को भी बढ़ा दिया गया है।
29 अप्रैल को योगी सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया था और फिर तीन मई को दो दिनों के लिए इसे और बढ़ा कर गुरुवार (6 मई) सुबह सात बजे तक कर दिया।
इसके साथ ही योगी सरकार ने मॉस्क न पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर पहली बार एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा। दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।
इसके पहले प्रदेश सरकार ने गुरुवार सुबह तक के लॉकडाउन की घोषणा की थी, लेकिन बढ़ते कोरोना के चलते लॉकडाउन को भी बढ़ा दिया गया है।
चुनाव परिणामों के उपरांत प्रशासन की गाइडलाइन्स तथा 'कोरोना कर्फ्यू' के प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2021
Uttar Pradesh government has decided to extend the partial 'corona curfew' till 7 am on May 10: ACS Information Navneet Sehgal
(file pic) pic.twitter.com/rKMKqvnAWi
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2021