चयनित पीएसी आरक्षियों का प्रशिक्षण 18 से

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:05 IST
India
लखनऊ। पुलिस सीधी भर्ती 2013 के चयनित पीएसी आरक्षियों का प्रशिक्षण 18 जनवरी से और फायरमैन पदों के अभ्यार्थियों का प्रशिक्षण 25 जनवरी से शुरू होगा। इस संबंध में पीएसी एवं फायर सर्विस, प्रशिक्षण निदेशालय और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को आदेश जारी कर दिये हैं।


पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने इस संबंध में निर्णय लिया है। आरक्षी पीएसी भर्ती 2013 में 3407 अभ्यार्थी चयनित हुए थे जिनमें से कुछ अभ्यार्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो चुका है। शेष बचे अभ्यार्थियों का प्रशिक्षण 18 जनवरी से आरम्भ कराया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये आवंटित की जाने वाली वाहिनी के संबंध में सूचना पीएसी मुख्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर आज अपलोड कर दी गई है। अभ्यार्थियों की सुविधा के लिये पीएसी मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के नं. 0522-2337453 व सीयूजी नं. 9454404470 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

फायरमैन भर्ती 2013 में जो अभ्यार्थी चयनित हुए थे उनका प्रशिक्षण दिनांक 25 जनवरी से शुरू होगा। प्रशिक्षण के लिये आवंटित किये जाने वाले जनपद के संबंध में सूचना पुलिस की बेवसाइट पर 20 जनवरी को अपलोड करा दी जायेगी। अभ्यार्थियों की सुविधा के लिये फायर सर्विस मुख्यालयके नियंत्रण कक्ष 0522-2286420, सीयूजी नं. 9454418326 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.