यूपी: शामली में दिल्ली- सहारनपुर पैसेंजर की इंजन सहित 6 बोगी पटरी से उतरी

गाँव कनेक्शन | Jan 13, 2018, 08:41 IST

देश में ट्रेन दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के शामली में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। इंजन सहित ट्रेन की छह बोगी पटरी से उतर गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

इस घटना के चलते दिल्ली और सहारनपुर आने-जाने वाली आधा दर्जन ट्रेन बाधित हो गई हैं। इतनी संख्या में ट्रेन बाधित होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर शंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • Indian Railways