एक कुत्ते ने अपनी जानकर देकर बचाई 30 से अधिक लोगों की जान

Diti Bajpai | Apr 13, 2019, 12:17 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लगने पर पालतू कुत्ते ने सबको अलर्ट कर दिया, जिससे उससे 30 से अधिक लोगों की जान तो बचा लेकिन उस आग से वह नहीं बच सका।

आधी रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग की वजह से गैस सिलिंडर में हुए विस्फोट से कुत्ते की मौत हुई साथ ही इस भीषण आग से चार इमारतों को भी बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है। एएनाआई को वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया, "आग लगने पर कुत्ता भौंकता रहा जिसने सभी को अलर्ट किया जिसके बाद लोग उस आग से सुरक्षित निकल सके। सिलेंडर के फटने से उस कुत्ते की मौत हो गई।"

एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि पहली मंजिल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जो उस इलाके में अवैध रूप से जमा होने वाले जलाऊ लकड़ी के कारण जल्दी फैल गई। विस्फोट की तीव्रता इतनी शक्तिशाली थी कि इसने इलाके की चार इमारतों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. आग में करोड़ों रुपये का सामान नष्ट हो गया।



Tags:
  • dogs
  • uttarpradesh
  • Fire
  • Fire department
  • fire breaks out