0

निधन की अफवाह पर बोलीं फरीदा-’मैं एकदम भली-चंगी’

गाँव कनेक्शन | Feb 20, 2017, 15:21 IST
अभिनेत्री फरीदा जलाल
मुंबई (आईएएनएस)। गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री फरीदा जलाल के निधन की अफवाहें उड़ गईं। यह अफवाह कैसे उड़ी और किसने उड़ाई यह तो फिलहान नहीं पता चल पाया है, लेकिन फरीदा ने खुद बयान जारी कर इसे झूठा बताया है। सोशल मीडिया पर निधन की खबर वायरल होने के बाद 67 वर्षीय फरीदा ने अपने बयान में कहा, ''मैं भली और चंगी हूं।''

अभिनेत्री ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि कहां से ये निराधार अफवाह उड़ी है। शुरू में मुझे हंसी आई.. लेकिन मेरा फोन लगातार बजने लगा और सभी एक ही सवाल कर रहे थे। यह थोड़ा झुंझलाने वाला है, मैं हैरान हूं कि पता नहीं क्यों लोग ऐसी अफवाहें फैलाते हैं।'' इमरान खान की आगामी फिल्म 'सरगोशियां' में फरीदा एक कश्मीरी महिला का किरदार निभा रही हैं।

Tags:
  • अभिनेत्री फरीदा जलाल
  • फरीदा जलाल के निधन की अफवाह

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.