किसान आंदोलन: 26 जनवरी को 'ट्रैक्टर मार्च' के लिए तैयार हैं किसान, तस्वीरों में देखिए

Amit Pandey | Jan 11, 2021, 08:44 IST

केएमपी एक्सप्रेस वे पर युवाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों ने ट्रैक्टर मार्च में भाग लिया। अमित पांडेय के इन तस्वीरों में देखिए-

दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को एक महीने से ऊपर हो चले हैं, लेकिन इसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। सरकार के साथ चली कई दौर की बैठक भी अब तक बेनतीजा रही है और सुप्रीम कोर्ट को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है।

आंदोलन की अगुवाई कर रही किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर 26 जनवरी तक बातचीत नहीं बनती है और एमएसपी की गारंटी सहित तीनों कृषि कानूनों को वापिस नहीं लिया जाता है तो वे लोग गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च करेंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी करनी शुरू कर दी है।

350700-img-20210108-wa0012

350701-img-20210108-wa0013

350702-img-20210108-wa0014

350703-img-20210108-wa0015

350704-img-20210108-wa0017

350705-img-20210108-wa0018

350706-img-20210108-wa0016

350707-img-20210108-wa0009

350708-img-20210108-wa0021

350709-img-20210108-wa0005

350710-img-20210108-wa0006

350711-img-20210108-wa0007

350712-img-20210108-wa0009

ये भी पढ़ें- बेनतीजा रही सरकार और किसानों के बीच की बैठक, अगली वार्ता 15 जनवरी को

ट्रैक्टर मार्च कर किसान दिखा रहे हैं अपनी ताकत, ट्रैक्टर रैली को बताया 26 जनवरी की परेड का रिहर्सल

Tags:
  • kisan andolan
  • farmer protest
  • story