आगरा: पटरी से उतरी गोंडवाना एक्सप्रेस, दिल्ली- आगरा रूट प्रभावित
गाँव कनेक्शन | Jan 21, 2018, 08:33 IST
ट्रेनों के पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को देर रात भी एक ट्रेन पटरी से उतर गई। ये घटना आगरा-मथुरा बॉर्डर के पास जलालपुर गांव के करीब हुई। दिल्ली से आगरा आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस की एक बोगी से उतरने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे की खबर मिलने पर आगरा से दुर्घटना राहत ट्रेन, मेडिकल टीमें और रेलवे अफसर पहुंच गए थे। हादसे के वक्त ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। तभी ट्रेन पटरी से उतर गई, लेकिन कुछ अधिकारियों की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि रेलवे स्टाफ की सतर्कता की वजह से बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। रेलवे स्टाफ को फरह स्टेशन के पास ट्रेन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी देखी थी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक ये हादसा शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ।
गोंडवाना एक्सप्रेस उतरी गई पटरी से एक दूसरे रेलवे अधिकारी ने बताया कि जब दिल्ली से आगरा आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस पटरी से उतरी तो एक जोरदार झटका महसूस हुआ, लेकिन किसी को इसमें चोट नहीं आई। इस हादसे की वजह से काफी देर तक दिल्ली-आगरा रूट भी प्रभावित हुआ। इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया
गोंडवाना एक्सप्रेस उतरी गई पटरी से एक दूसरे रेलवे अधिकारी ने बताया कि जब दिल्ली से आगरा आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस पटरी से उतरी तो एक जोरदार झटका महसूस हुआ, लेकिन किसी को इसमें चोट नहीं आई। इस हादसे की वजह से काफी देर तक दिल्ली-आगरा रूट भी प्रभावित हुआ। इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।