15 नवंबर से 10 दिसबंर तक यूपी के किसानों को मिलेगा सोलर पंप योजना का लाभ, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

गाँव कनेक्शन | Nov 15, 2018, 09:44 IST
दो से तीन हॉर्स पावर के सोलर पंप पर 70 प्रतिशत और पांच हॉर्स पावर के सोलर पंप पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
#cm yogi
लखनऊ। सरकार ने किसानों की सबसे बड़ी समस्या सिंचाई को लेकर सोलर पंप योजना को लागू किया है, जिससे किसान न केवल सिंचाई व्यवस्था में बदलाव ला पाएंगे बल्कि कृषि में सुधार भी ला सकें। सोलर पंप पर किसानों को खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।

RDESController-1683
RDESController-1683


सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानों सोलर पंप भेंट के रूप में दिये गए। श्रीकांत शर्मा (उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री) ने ट्वीट पर भी लोगों को इस योजना के बारे मंं जानकारी दी। उन्होंने लिखा था कि "2 और 3 हॉर्स पावर के सोलर पंप पर 70 फीसदी की सब्सिडी और 5 हार्स पावर के सोलर पंप पर 40 फीसदी की सब्सिडी किसान भाईयों को दी जाएगी। योगी सरकार ने कृषिक्षेत्र में विकास करने के उद्देश्यों से सोलर पंप की योजना शुरू की है।"

यह भी पढ़ें: फसल बीमा योजना का लाभ ढेर सारे किसानों को कैसे मिले जनिए सरकार की नई योजना

'पहले आओ पहले पाओ' के नियम पर लागू की गई योजना

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक कार्यक्रम में बताया, "10 हजार किसानों को अनुदान पर सोलर पंप देने का फैसला किया गया है। ये पंप 'पहले आओ पहले पाओ' के नियम के आधार पर दिए जाएंगे।" पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री ने बताया, "सोलर पंप के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' का नियम 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक लागू रहेगा। ऐसे किसान जो सोलर पंप के लिए पहले ड्राफ्ट दे देंगे उन्हें हम पहले सोलर पंप दे देंगे। दो से तीन हॉर्स पावर के सोलर पंप पर 70 प्रतिशत और पांच हॉर्स पावर के सोलर पंप पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।"

"किसानों को दलहन व तिलहन के बीज 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे।" यह बात भी उन्होने बताई।

यह भी पढ़ें:गन्ना विभाग की योजनाओं के लिए किसानों नहीं काटने होंगे अधिकारियों और बैंकों के चक्कर

सरकार दे रही है योजना में यह लाभ

1) सोलर पंप योजना का प्रमुख लक्ष्य साल 2018 के अंत तक सभी क्षेत्रों में 24 घंटे तक बिजली पहुंचाना है।

2) सरकार बिजली की किल्लत वाले इलाकों में सोलर पंप लगाकर किसी सरकारी एजेंसी से बोरिंग कराएगी ताकि एक गांव मजरे में सोलर पंप लगने से कई किसानों को राहत मिल सके।

3) योजना के तहत अधिकतर किसानों को लाभ पहुंचेगा।

आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

1) बैंक पासबुक

2) पहचान पत्र की फोटोकॉपी

3) किसानों को पंजीकरण कराने के लिए अपने साथ खतौनी यानी भुमि अभिलेख की कॉपी या असली दस्तावेज भी ले लानें होंगे।

Tags:
  • cm yogi
  • solar pumps
  • up cabinet

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.