न्यूयॉर्क के अस्पताल में बंदूकधारी ने की फायरिंग, पांच घायल

गाँव कनेक्शन | Jul 01, 2017, 09:53 IST
New York
न्यूयार्क। अमेरिका के मुख्य शहर न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल है। ख़बरों के मुताबिक, हमलावर ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।

कुछ ख़बरों के मुताबिक, हमले में एक डॉक्टर की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए।

ख़बरों के मुताबिक, अस्पताल में हमला करने वाला हमलावर एम 16 राइफल लेकर अस्पताल पहुंचा था। घटना शुक्रवार को दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर ब्रॉन्क्स लेबनान अस्पताल में हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि बंदूकधारी अस्पताल का ही पूर्व कर्मचारी है।

Tags:
  • New York
  • हिंदी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • Attack on Hospital
  • Firing in Hospital
  • Lebanon Hospital

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.