0

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक ने नाबालिग से गैंगरेप का मामला बताया अफवाह, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अभी नहीं हुआ स्पष्ट

गाँव कनेक्शन | Feb 26, 2021, 18:11 IST
हमीरपुर के मौदहा थानाक्षेत्र में 24 फरवरी को एक साढ़े सत्रह वर्षीय लड़की की मौत का मामला सामने आया था। जिसमें खबरें चल रहीं थीं कि एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया, इलाज के दौरान मौत युवती की 24 फरवरी को मौत हो गई। गाँव कनेक्शन को हमीरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने गैंगरेप का मामला अफवाह बताया है।
#rape in india
बीते दिनों ऐसी खबरें चल रही थीं कि यूपी के हमीरपुर जिले में 22/23 फरवरी की रात को एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया है, जिसकी 24 फरवरी को इलाज के दौरान सुबह मौत हो गयी।

गाँव कनेक्शन ने इस मामले में जब हमीरपुर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने फोन पर बताया, "गैंगरेप का मामला अफवाह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट 25 फरवरी को आ गयी है जिसमें मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बिसरा परीक्षण के लिए भेजा गया है, जब इसकी रिपोर्ट आ जायेगी तभी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।"

हमीरपुर के मौदहा थानाक्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर दूर मृतका का गाँव बताया जा रहा है। गाँव कनेक्शन ने मृतका के परिजनों से बात करने की कोशिश की पर अभी बात नहीं हो पायी है। परिजनों से बात होते ही खबर में अपडेट कर दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, "ये घटना 22/23 फरवरी की रात की है, जबकि परिजनों ने 24 फरवरी की सुबह करीब 09-10 बजे मृतका की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी। मृतका के पिता ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जबकि हमारी जांच में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। इस मामले में गैंगरेप की बात झूठी है।"

ये भी पढ़ें : उन्नाव से ग्राउंड रिपोर्ट: परिजनों की चीखें रात के सन्नाटे में रह-रहकर चीत्कार मारती रहीं, दो लड़कियों की मौत की वजह तलाशता बबुरहा गांव
क्या अभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है? इस सवाल के जवाब में नरेंद कुमार सिंह ने बताया, "अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, विवेचना चल रही है। इस केस में लड़की का आरोपी से 2018 से प्रेम प्रसंग चल रहा था घटना वाले दिन भी लड़की की लड़के से बात हुई है। हमारी जांच में निकल कर आया है कि आरोपी बगल के गाँव का है पर परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।"

बीते सप्ताह उन्नाव और शाहजहांपुर जिले में संदिग्ध परिस्थियों में नाबालिगों की मौत के बाद हमीरपुर में इस लड़की की मौत का मामला सामने आया है। गाँव कनेक्शन ने इस मामले पर परिजनों से बात करने की कोशिश में है, बात होते ही खबर में अपडेट किया जाएगा।

नरेंद कुमार सिंह ने गैंगरेप की अफवाह पर कहा, "खबरें 75% फर्जी होती हैं, खबरों में तो हाथरस जैसी घटना का जिक्र किया गया है जबकि वास्तिविकता इससे बिलकुल अलग है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद युवती की मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। हमारी जांच में कई चीजें सामने आयी हैं, विवेचना पूरी होते ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

ये भी पढ़ें : उन्नाव केस में पुलिस का खुलासा : आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर लड़कियों को पिलाया था कीटनाशक मिला जहरीला पानी, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Tags:
  • rape in india
  • village girls
  • Hamirpur
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.