हिमाचल: नौकरी चाहिए तो ये एप आपकी मदद करेगा

गाँव कनेक्शन | Mar 09, 2017, 10:10 IST
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
शिमला (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को कुशल और अर्धकुशल श्रमिकों को नौकरी खोजने में मदद के लिए एक मोबाइल एप की शुरुआत की। राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि मोबाइल एप और बेबसाइट का शीर्षक 'मेरा हुनर एचपी' या 'माई टैलेंट' सीधे नौकरी चाहने वालों और भावी नियोक्ताओं से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि यह अपने निवास के आसपास के इलाके में नौकरियां तलाशने वालों के लिए फायदेमंद होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से राज्य के कौशल विकास योजना को पूरी करेगी और इससे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण छात्रों को मदद मिलेगी।

बुटेल ने कहा कि इस एप की शुरुआत और विकास करने के पीछे मौलिक विचार है। इस एप से न सिर्फ स्वरोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह कई क्षेत्रों में नौकरी चाहने वालों को एक बड़ा आंकड़ा भी तैयार करेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
  • नौकरी के लिए मोबाइल एप
  • मेरा हुनर एचपी
  • माई टैलेंट

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.