0

भारतीय अमेरिकियों ने जाधव को बचाने के लिए व्हाइट हाउस याचिका लांच की

गाँव कनेक्शन | Apr 21, 2017, 16:32 IST
India
वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिका में रह रहे भारतीय अमेरिकी समुदाय ने अब पूर्व भारतीय नौ सेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को बचाने की कोशिश शुरू की है। इसके लिए उन्होंने ट्रंप प्रशासन को मामले में दखल देने की मांग वाली व्हाइट हाउस याचिका लांच की गयी। व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर ‘वी द पीपुल पिटीशन' में कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा जाधव के खिलाफ लगाए गए आरोप कि वह भारत के लिए जासूसी कर रहा था पूरी तरह से गलत और मनगढ़ंत हैं। ट्रंप प्रशसन इस पर कोई प्रतिक्रिया दे इसके लिए 14 मई तक इस पर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर होने जरुरी हैं।

याचिका में कहा गया है कि ‘‘भारत को कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच नहीं देना स्पष्ट रूप से यह सिद्ध करता है कि जिन आरोपों पर जाधव को मौत की सजा सुनाई गई है वह पूरी तरह से गलत और मनगढंत हैं।'' इसमें आगे कहा गया है कि, ‘‘इसको ध्यान में रखते हुए हम उपयुक्त एंव सक्षम अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चत करने का अनुरोध करता हैं कि जाधव को उस काम के लिए दंडित नहीं किया जाए जो उसने कभी किया ही नहीं।'' गौरतलब है कि नौसेना के पूर्व अधिकारी को हाल ही में पाकिस्तान की एक अदालत ने भारत के लिए जासूसी करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.