जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:08 IST

चंडीगढ़ (भाषा)। बर्फ एवं हिमस्खलन अध्ययन संस्थान यानि एसएएसई ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उंचाई वाले इलाकों में लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी की है। एसएएसई ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान इन इलाकों में जाना जोखिम भरा हो सकता है।


कश्मीर के किन इलाकों को खतरा

  1. बारामूला
  2. कुपवाड़ा
  3. बांदीपोरा
  4. कारगिल
  5. शोपियां
  6. अनंतनाग
  7. कुलगाम
  8. राजौरी
  9. डोडा
  10. पुंछ


हिमाचल के कौन-कौन से इलाके असुरक्षित

  1. लाहौल
  2. स्पीति
  3. कुल्लू
  4. चम्पा
  5. किन्नौर


उत्तराखंड के किन ज़िलों को खतरा

  1. चमोली
  2. उत्तरकाशी
  3. रुद्रप्रयाग
  4. पिथौरागढ़


Tags:
  • India