0

कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराएगा पाकिस्तान: विदेश मंत्रालय

गाँव कनेक्शन | Jul 19, 2019, 05:57 IST
पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपने देश के कानूनों के अनुसार राजनयिक पहुंच मुहैया कराएगा।
#Kulbhushan Jadhav
लखनऊ। पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अपने देश के कानूनों के अनुसार राजनयिक पहुंच मुहैया कराएगा। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा इसके लिए कार्यप्रणाली पर काम हो रहा है।

मंत्रालय ने साथ ही कहा कि जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना संधि के तहत उनके अधिकारों से अवगत करा दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के आधार पर कमांडर कुलभूषण जाधव को विएना संधि के अनुच्छेद 36 के तहत उनके अधिकारों के बारे में सूचित कर दिया गया है।"

मंत्रालय ने कहा, "एक जिम्मेदार देश होने के नाते पाकिस्तान कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान कानूनों के अनुसार राजनयिक पहुंच मुहैया कराएगा, जिसके लिए कार्य प्रणालियों पर काम किया जा रहा है।"

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने पाकिस्तान को जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा पर प्रभावी तरीके से फिर से विचार करने और राजनयिक पहुंच प्रदान करने का बुधवार को आदेश दिया था। इसे भारत के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है।

भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में सुनवाई के बाद जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर फांसी की सजा सुनाई थी। इस पर भारत में काफी कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी। भारत ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में उठाया था, जहां पर कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी गई थी।

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags:
  • Kulbhushan Jadhav
  • story
  • pakistan

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.