गाँव कनेक्शन को मिला लाडली मीडिया अवार्ड 2025

Gaon Connection | Nov 19, 2025, 19:15 IST
गाँव कनेक्शन एक बार फिर लाडली मीडिया अवार्ड मिला है, महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशील रिपोर्टिंग के लिए हर साल ये अवार्ड दिए जाते हैं।
Add a heading (17)
लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ द्वारा लाडली मीडिया अवार्ड्स 2025 की घोषणा आज, 19 नवंबर को की गई।

पॉपुलेशन फर्स्ट संस्था की ओर से आयोजित 15वें लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवार्ड फॉर जेंडर सेंसिटिविटी (रीजनल) 2025 में इस बार गाँव कनेक्शन को अवार्ड मिला हैं।

गाँव कनेक्शन के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट मानवेंद्र सिंह को ये अवार्ड पॉडकास्ट कैटेगरी में ‘Mount everest death zone | Megha Parmar's Journey to the Top of the World के लिए मिला है।

गाँव कनेक्शन की पॉडकास्ट सीरीज 'गाँव पॉडकास्ट' में माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला मेघा परमार के नाम टेक्निकल स्कूबा डाइविंग में विश्व रिकॉर्ड भी है। ज़िंदगी में कई मुश्किल दौर को पार कर दुनिया के सबसे ऊँचे शिखर पर कदम रखने वाली मेघा ने गाँव पॉडकास्ट पर कई नई बातों का खुलासा किया है।

2025 के इन अवॉर्ड्स में 14 राज्यों के 97 से ज़्यादा लोगों को सम्मानित किया गया। इनका काम नौ भारतीय भाषाओं में है - पत्रकारिता, विज्ञापन, फ़िल्म, ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म और साहित्य जैसे क्षेत्रों में। इन प्रविष्टियों में लगातार उठने वाले और नए मुद्दे शामिल हैं - जैसे डिजिटल दुनिया में महिलाओं पर हिंसा, ग्रामीण महिलाओं का संघर्ष और विज्ञान, सिनेमा व नीतियों में बराबरी की आवाज़ें।

Population First के प्रोग्राम डायरेक्टर योगेश पवार ने कहा, “हर साल हम देखते हैं कि और ज़्यादा कम्युनिकेटर जेंडर के नज़रिए से काम कर रहे हैं और ज़रूरी, कभी–कभी असहज सवाल उठा रहे हैं। उनका काम समाज में मौजूद पूर्वाग्रहों को चुनौती देता है और बातचीत को आगे बढ़ाता है।”

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.