0

लड़की के बदले लड़की

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:23 IST
India
बागपत। फरमानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाला बागपत जि़ले की एक पंचायत ने फिर तुगलकी फरमान सुना दिया है।

गाँव में एक लड़की को लेकर फरार हुए लड़के के खिलाफ बैठी पंचायत ने आरोपी युवक के घर की एक लड़की को उठा लाने का फैसला सुनाया है। पंचायत ने कहा है जब तक लापता लड़की नहीं मिल जाती, आरोपी के घर की लड़की छोड़ा नहीं जाएगा।

पंचायत बागपत जिला मुख्यालय से 28 किमी उत्तर दिशा में जौहड़ी गाँव में हुई। गाँव के एक परिवार ने बिनौली थाने में शिकायत दी थी कि 14 जून को उनके गाँव में रहने वाले दूसरे समुदाय के एक युवक उनकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया लेकिन पुलिस द्वारा आज तक लड़की को लेकर न तो आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और न ही मामला दर्ज किया गया। लड़की के परिवार के राजेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद भी जब लड़की को बरामद नहीं किया गया तो गाँव वालों ने गाँव में पंचायत का ऐलान कर दिया।

पंचायत में पंच जगरोशन (65 वर्ष) ने फैसला सुनाते हुए कहा, “जब तक लड़की घर नहीं आ जाती, तब तक लड़के वालों की लड़की उठा ली जाएगी और जब पीड़ित परिवार की लड़की आ जाएगी तभी उसे छोड़ा जाएगा।” बाकी सभी पंचों ने इस बात का समर्थन किया। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते गाँव में तनाव हो गया है। इस मामले को लेकर जब एएसपी बागपत अजीजूलहक से बात की गयी उन्होंने पंचायत से अनभिज्ञता जताते हुए कहा, ‘’शिकायत पर जांच जारी है, लड़की को जल्द बरामद कर लिया जाएगा।’’

रिपोर्टर - सचिन त्यागी

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.