भगत सिंह के बलिदान दिवस पर लोहिया के भाषणों की सीडी जारी करेंगे शिवपाल

Sanjay Srivastava | Mar 23, 2017, 11:09 IST

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस व समाजवादी चिंतन सभा समाजवादी चिंतक व स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती के उपलक्ष्य में 23 मार्च को लोहिया के ऐतिहासिक उद्बोधनों की सीडी जारी करने जा रही है। सीडी समाजवादी नेता शिवपाल सिंह यादव जारी करेंगे। भाषणों का संकलन एवं संपादन दीपक मिश्र ने किया है।

सभा के प्रवक्ता देवी प्रसाद यादव ने बताया कि 23 मार्च को हिंदुस्तान गणतांत्रिक समाजवादी संघ के संयोजक शहीद-ए-आजम भगत सिंह का बलिदान दिवस भी है। चिंतन सभा इस दिन भगत सिंह के समाजवादी चिंतन से सबको अवगत कराने के लिए साहित्य-वितरण के साथ-साथ 'लोहिया-भगत व समाजवाद' विषय पर कार्यालय परिसर स्थित सभागार में परिचर्चा का आयोजन करेगी।

परिचर्चा की अध्यक्षता प्रख्यात इतिहासविद् प्रो. पंकज कुमार करेंगे और संचालन अभय यादव करेंगे।