मोदी ने ‘विश्व रेडियो दिवस’ पर कहा, ‘रेडियो को सक्रिय एवं जीवंत रखें’

गाँव कनेक्शन | Feb 13, 2017, 11:53 IST

नई दिल्ली (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘विश्व रेडियो दिवस' के मौके पर कहा कि रेडियो बातचीत का एक शानदार आयाम है और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इसे ‘सक्रिय एवं जीवंत' रखना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सभी रेडियो प्रेमियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आज शुभकामनाएं दी।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व रेडियो दिवस पर शुभकामनाएं। मैं सभी रेडियो प्रेमियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बधाई देता हूं और इस माध्यम को सक्रिय एवं जीवंत रखें।'' उन्होंने लिखा, ‘‘रेडिया बातचीत, कुछ सीखने और संवाद का एक शानदार आयाम है। मेरे ‘मन की बात' कार्यक्रम के अनुभव ने ही मुझे पूरे भारत में लोगों से जोड़ा है।'' मोदी ने कहा कि उनके ‘मन की बात' के सभी मासिक रेडियो कार्यक्रमों को एनएआरईएनडीआरएएमओडीआई डॉट इन:एमएएनएन-केआई-बीएएटी पर सुना जा सकता है।

Tags:
  • narendra modi PM
  • World Radio Day