अखिलेश मेराबेटा, विवाद के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार, मतभेद जल्द दूर करेंगे: मुलायम

गाँव कनेक्शन | Jan 09, 2017, 14:54 IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग में हलफनामा देने के बाद बाहर निकले मुलायम सिंह यादव ने कहा अखिलेश मेरा बेटा है और मेरे और उसके बीच कई विवाद नहीं है। पार्टी में विवाद के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार है और विवाद जल्द सुलझा लिया जाएगा।

Tags:
  • चुनाव आयोग
  • साइकिल
  • मुलायम
  • अखिलेश
  • पिता-पुत्र में रार
  • रामगोपाल