ग्रामीण विकास के लिए वर्ष 2017-18 में नाबार्ड ने यूपी को उपलब्ध कराये 1530 करोड़ रुपए

vineet bajpai | Jan 31, 2018, 16:24 IST
nabard
नाबार्ड उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ग्रामीण आधारभूत संरचना निधि ( RIDF) के अंतर्गत ग्रामीण सड़क और ग्रामीण पुल के लिए राज्य सरकार को वर्ष 2017-18 में अबतक 1530.77 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गये हैं।

नाबार्ड ने राज्य के अति पिछड़े, जनजातीय बहुल और सूखाग्रस्त क्षेत्र सोनभद्र जिले के लिए कन्हर सिंचाई परियोजना के लिए 1038.29 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे 26075 हेक्टयर जमीन में खेती के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जा सकेगा।

इसके अलावा नाबार्ड ने राज्य में 326 ग्रामीण सड़क के लिए 262.45 करोड़ रुपए, 45 पुलों के लिए 104.17 करोड़ रुपए, गोरखपुर बाढ़ बचाव परियोजना के लिए 23.17 करोड़ रुपए, 5 बड़े सिचाई पम्प कनाल परियोजनाओं के लिए पुनर्स्थापना के लिए 102.69 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसके साथ ही अब तक नाबार्ड द्वारा RIDF अंतर्गत राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 23235 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जिससे 23 वर्षों में 21775 परियोजनाएँ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में चलायी गयी है।

Tags:
  • nabard

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.