आलोक वर्मा ने संभाला सीबीआई निदेशक का कार्यभार

Sanjay Srivastava | Feb 01, 2017, 12:08 IST

नई दिल्ली (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया।

अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1979 बैच के अधिकारी वर्मा को 19 जनवरी को सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया था। उन्हेंअनिल सिन्हा के दो दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के लगभग डेढ़ महीने बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था।

वर्मा दो साल तक इस पद बने रहेंगे। वर्मा ने 24 दिसंबर, 1979 को दिल्ली पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशिक्षण के तहत) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह 11 महीने दिल्ली पुलिस प्रमुख रहे।

Tags:
  • New Delhi
  • Alok Verma
  • New CBI chief