शादी-विवाह की मांग बढ़ने से सोना मजबूत पर चांदी में मायूसी

Sanjay Srivastava | Feb 09, 2017, 17:36 IST

नई दिल्ली (भाषा)। विदेशों में मजबूत रुख के बीच मौजूदा शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ 29,900 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। वहीं औद्योगिक उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 60 रुपए की गिरावट के साथ 42,740 रुपए किलो बोले गए।

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में तेजी के बीच मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर घरेलू हाजिर बाजार स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई।

सिंगापुर में सोने के भाव 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1241.60 डालर और चांदी के भाव 0.3 प्रतिशत चढकर 17.75 डालर प्रति औंस हो गए। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,900 रुपए और 29,750 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।

गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे वहीं औद्योगिक उठाव सुस्त पडने से चांदी तैयार के भाव 60 रुपए की गिरावट के साथ 42,740 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 6 रुपए टूटकर 42,299 रुपए किलो बंद हुए, जबकि शादी-विवाह वालों की मांग बढ़ने से चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की तेजी के साथ 73,000-74,000 रुपए प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

Tags:
  • New Delhi
  • Gold Prices
  • Gold prices edged
  • SILVER PRICES
  • GOLD BULLION TRADING
  • Wedding Demand
  • Local Jewelers
  • Bullion Market