प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर शोक जताया

Sanjay Srivastava | Jan 22, 2017, 11:45 IST

नई दिल्ली (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस रेल हादसे पर रविवार को शोक जताया। शनिवार देर रात हुए इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, "जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण अपने प्रियजनों को खोने वालों के लिए मेरी संवेदनाएं। यह त्रासदी दुखद है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है और त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।

मोदी ने कहा, "मैं इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, "आंध्र प्रदेश में हुई घटना अत्यधिक दुखद है। लोगों की जान जाना दुखद है।"

Tags:
  • narendra modi
  • New Delhi
  • prime minister
  • Rajnath Singh
  • andhra pradesh
  • Union Home Minister
  • Hirakhand Train Accident
  • Vizianagaram district