0

प्रदेश के हर मंडल में होगा ओडीओपी समिट का आयोजन

गाँव कनेक्शन | Nov 13, 2018, 14:12 IST
#Odop
लखनऊ। अब उत्तर प्रदेश के हर मंडल में ओडीओपी समिट का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के पात्र उद्यमियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदर्शनी व तकनीकी सत्रों सहित उत्पाद विशेष पर बायर-सेलर मीट के भी कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।

मुख्य सचिव डॉ अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में मण्डल स्तर पर ओडीओपी समिट कराने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक कर दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 29 नवंबर को वाराणसी मण्डल में, मुरादाबाद मण्डल में 01 दिसंबर, आगरा मंडल में 12 दिसंबर, कानपुर मण्डल में 17 दिसंबर एवं सहारनपुर मंडल में 24 दिसंबर, 2018 को ओडीओपी समिट का आयोजन होगा। इसकी तैयारियों को पूरी करने के निर्देश भी दे दिये गये हैं। डॉ अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि गोरखपुर मण्डल में ओडीओपी समिट के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं जैसे-मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टैंड-अप योजना आदि के अन्तर्गत लगभग 4937 लाभार्थियों को लाभान्वित कराकर 14,800 रोजगार सृजन कराये जा चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 74 ओडीओपी कैंप एवं 69 ओडीओपी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां 4450 लाभार्थियों के साथ-साथ 20,600 लोगों ने भाग लिया।

ओडीओपी समिट 2018 का आयोजन 10 अगस्त, 2018 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सफलतापूर्वक कराया गया, जिसमें 4095 लाभार्थियों को लगभग 1006.94 करोड़ रुपए के ऋण भी दिया गया। समिट के आयोजन में 206 ओडीओपी हस्तशिल्पियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया था।



Tags:
  • Odop
  • odop summit
  • odop in uttar pradesh
  • one district one product

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.