हैण्डलूम शोरूम में बिकेंगे ओडीओपी के उत्पाद

Diti Bajpai | Oct 08, 2018, 10:30 IST
#lucknow
लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश सरकार की 'एक जिला एक उत्पाद' (ओडीओपी) योजना के तहत उत्पादों को हैण्डलूम के शोरूम के जरिये बेचा जाएगा। यह जानकारी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज दी।

उन्होंने बताया, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए एक जिला-एक उत्पाद के उत्पादों को हैण्डलूम के शो-रूम के जरिए बेचा जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हथकरघा बुनकरों को रियायती दर पर कर्ज देने की पहल की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया, हथकरघा उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए अमेजन कम्पनी के साथ समझौते की औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि हथकरघा उत्पादों को प्रोत्साहित करने की दिशा मेंहैण्डलूम शोरूम में बिकेंगे ओडीओपी के उत्पाद लगातार प्रयास हो रहे हैं । प्रयाग में 2019 के कुंभ मेले में नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।

Tags:
  • lucknow
  • lucknow news
  • प्रधानमंत्री
  • handlooom

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.