‘पाकिस्तान ने अमेरिका को झूठ और धोखे के अलावा कुछ भी नहीं दिया’

गाँव कनेक्शन | Jan 01, 2018, 21:00 IST
pakistan
वाशिंगटन (भाषा)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि उसने 33 अरब डॉलर की सहायता के बदले अमेरिका को झूठ और धोखे के सिवा कुछ भी नहीं दिया। पाकिस्तान ने सिर्फ आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराई।

आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराई

ट्रंप ने एक कड़े शब्दों वाले ट्वीट में कहा, “अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण तरीके से पाकिस्तान को बीते 15 वर्षों में 33 अरब डॉलर से अधिक की सहायता दी और उन्होंने हमारे नेताओं को मूर्ख सोचते हुए हमें झूठ और धोखे के अलावा कुछ भी नहीं दिया।“ उन्होंने वर्ष के अपने पहले ट्वीट में कहा, “उन्होंने उन आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराई, जिनके खिलाफ हम बहुत कम मदद के अफगानिस्तान में कार्रवाई करते हैं, अब और नहीं।“

कर रहा आर्थिक सहायता रोकने पर विचार

यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से किया गया सबसे कड़ा हमला है। उनकी टिप्पणी न्यूयार्क टाइम्स की उस खबर के कुछ दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान की अनिच्छा के प्रति अपना असंतोष व्यक्त करते हुए उसे दी जाने वाली 22.5 करोड़ डॉलर सहायता रोकने पर विचार कर रहा है।



Tags:
  • pakistan
  • U.S. President Donald Trump

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.