पेड़ से लटका मिला किसान का शव, परिवार ने किया खुदकुशी का दावा

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:09 IST

मुजफ्फरनगर (भाषा)। यूपी के मुजफ्फरनगर ज़िले में कर्ज़ के बोझ ने एक और किसान की जान लेली। मुजाहिदपुर गाँव में 55 साल के एक किसान का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।


परिवार ने दावा किया है कि किसान ने 15,000 रुपये का कर्ज होने के कारण खुदकुशी की है। गुरुवार से लापता अजय पाल ने शुक्रवार रतनपुरी थाना क्षेत्र के अपने खेत में एक पेड़ से लटक कर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पाल के बेटे मोनू ने बताया कि उनके पिता 15,000 रुपये के कर्ज़ को लेकर परेशान थे जो उन्होंने स्थानीय गन्ना सोसाइटी से लिया था।

Tags:
  • India