पीएम मोदी आज भरूच में देश के सबसे लंबे केबल पुल का करेंगे उद्घाटन

गाँव कनेक्शन | Mar 07, 2017, 10:31 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। मोदी भरूच जिले में नर्मदा नदी पर चार लेन के एक पुल का उद्घाटन करेंगे। इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को आसान बनाने के लिए किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है। इसकी लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20.8 मीटर है। इसे बनाने में 2 साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपये का खर्च हुआ।

मोदी गुजरात में कई कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा लेंगे। पुल के उद्घाटन से पहले पीएम ओएनजीसी पेट्रो एडिशन्स लिमिटेड पेट्रोकैमिकल कॉमप्लेक्स में आयोजित एक समारोह में उद्योग जगत को संबोधित करेंगे। बाद में पीएम भरूच में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पीएम बनने के बाद पहली बार सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे मोदी

इसके बाद अगले दिन पीएम सोमनाथ मंदिर का भी दौरा करेंगे। साथ ही पीएम अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर महिला सरपंच के राष्ट्रीय सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम बनने के बाद पहला मौका होगा जब वह सोमानाथ मंदिर पहुंचेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • गुजरात में मोदी
  • modi in somnath
  • सोमनाथ में मोदी

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.