हरियाणा के 99% घरों में शुद्ध पेयजल, जल शक्ति मंत्रालय ने कहा- 22 में 21 जिलों में हर तक पहुंचा नल से पानी

गाँव कनेक्शन | Aug 04, 2021, 11:47 IST
जल शक्ति मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा 30.68 लाख घरों में नल से पानी मिलने लगा है। इसके अलावा प्रदेश के सभी 12, 988 स्‍कूलों और 21 हजार 789 आंगनवाड़ी में शत प्रतिशत जलापूर्ति का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।
हरियाणा के 99% घरों में शुद्ध पेयजल
नई दिल्‍ली। हरियाणा के दो जिलों, जींद और पलवल ने बुधवार (4 जुलाई) को जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल जिला बनने की उपलब्धि हासिल कर ली। इसके साथ ही राज्‍य के 22 में से 21 जिलों के सभी ग्रामीण घरों में अब नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गई है। जलशक्ति मंत्रालय के मुताबिक हरियाणा के 99% घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो गई है।

22 जिलों और करीब 31 लाख ग्रामीण घरों वाले हरियाणा में मंगलवार को राज्‍य सरकार ने 4113 घरों में नए नल कनेक्‍शन दिए थे। जिसके बाद सरकार के दावे के मुताबिक प्रदेश के 99 फीसदी से अधिक ग्रामीण परिवारों को पीने का शुद्ध पानी उनके घर में मिलने लगा है। राज्‍य का अंतिम जिला मेवात बचा है, जहां के करीब 82 फीसदी घरों में नल से जल का कनेक्‍शन मिला है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को सराहना करते हुए कहा कि "हरियाणा अपने हर घर जल के लक्ष्य से अब बस एक जिले की दूरी पर है! आज पलवल और जींद जिलों में 100% घरों में नल लगाने का लक्ष्य हासिल कर हरियाणा ने कुल 22 में से 21 जिलों में नल से जल का प्रावधान सुनिश्चित कर दिया है।"

354787-gajendra-singh-shekhawat
354787-gajendra-singh-shekhawat

जल शक्ति मंत्री ने कहा- नहीं होने दी जाएगी फंड की कमी

जल शक्ति मंत्रालय के मुताबिक राज्य ने 2022 तक हर घर जल का लक्ष्य रखा था लेकिन प्रदेश अब ये उपलब्धि तय समय से एक साल पहले हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा है। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार की मशीनरी के साथ बेहतर समन्‍वय और राज्‍य की मशीनरी के काम करने की तेज गति के परिणामस्वरूप अब हरियाणा के अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह या सितंबर के पहले पखवाड़े में ही यह उपलब्धि हासिल करने की संभावना है। इस योजना के तहत प्रति व्‍यक्ति प्रति दिन 55 लीटर शुद्ध पेयजल उनके घर में नल से पहुंचाने का लक्ष्‍य जल शक्ति मंत्रालय ने रखा है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि हरियाणा को मिशन के तहत हर घर में नल से जल कनेक्‍शन पहुंचाने में फंड की किसी तरह की दिक्‍कत सामने ना आए, इसलिए चालू वित्‍त वर्ष में इस योजना के लिए करीब 1120 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। चालू वित्‍त वर्ष में केंद्र सरकार ने करीब 257 करोड़ रुपए राज्‍य सरकार को जारी भी कर दिए हैं।

हरियाणा में 30 लाख, 96 हजार, 892 ग्रामीण घर हैं। अगस्‍त, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत में पेयजल की दिक्‍कत और पेयजल जुटाने में होने वाले समय की बर्बादी को देखते हुए जब हर घर जल योजना की घोषणा की थी, उस समय हरियाणा के 17 लाख 66 हजार, 363 ग्रामीण घरों (57.04 फीसदी) में ही शुद्ध पेयजल नल से मिल रहा था। यानी यहां के करीब 43 फीसदी परिवार को पीने के पानी के लिए घर के बाहर इधर-उधर भटकना पड़ता था।

354788-jal-jivan-mission-haryana
354788-jal-jivan-mission-haryana
जलशक्ति मंत्रालय के मुताबिक 4 अगस्त 2021 तक हरियाणा में जल जीवन मिशन की स्थिति।
जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना के तहत इस दो साल से कम समय में यहां के 13.02 लाख परिवारों को नल कनेक्‍शन दिए गए हैं। अब हरियाणा के 30.68 लाख ग्रामीण घरों में पीने का शुद्ध पेयजल उनके नल से मिलने लगा है।

6638 गांव और हर स्‍कूल-आंगनवाड़ी में पहुंचा टैप वाटर

हरियाणा में पंचायत स्‍तर की बात करें तो 6045 पंचायत और 6638 गांव-हर घर जल गांव बन गए हैं। इसी तरह हरियाणा ने सभी 12, 988 स्‍कूलों और 21 हजार 789 आंगनवाड़ी में शत प्रतिशत जलापूर्ति का लक्ष्‍य भी हासिल कर लिया है। यहां के 366 स्‍कूलों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और 1233 स्‍कूलों में ग्रे-वॉटर रि-यूज के प्रावधान का काम भी पूरा कर लिया गया है।

जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा को चालू वित्‍त वर्ष में करीब 1120 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। जो वित्‍त वर्ष 2019-2020 के 149.95 करोड़ के मुकाबले सात गुना से अधिक और 2020-2021 के 289.52 करोड़ रुपए आवंटन के मुकाबले करीब 4 गुना है।

354797-haryana-water
354797-haryana-water

देश के 41 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा नल से जल

जल शक्ति मंत्रालय के मुताबिक देश के 18.98 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से 25 जुलाई तक 2021 तक 7.80 करोड़ परिवारों तक नल से जल की आपूर्ति शुरु हो गई है। ये कुल परिवारों के सापेक्ष में 41.14 फीसदी है। जबकि 15 अगस्त 2019 को जब ये मिशन शुरु किया गया था देश में महज 17 फीसदी (3.23) घरों में पानी के कनेक्शन थे।

मंत्रालय ने कहा कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक नल से पानी पहुंचाने के लिए देशभर में 100 दिन का एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत 9 राज्यों और 1 केंद्र शाषित प्रदेश में 100 फीसदी स्कूल-केंद्र में पानी पहुंच चुका है। जिसके तहत देश के 66 फीसदी स्कूलों और 60 % आंगनबाड़ी केंद्रों तक नल से आपूर्ति पहुंच चुकी है।

संबंधित खबर- 66 फीसदी स्कूलों और 60 % आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंची नल से जल की आपूर्ति: जल शक्ति मंत्रालय

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.