प्याज़ खरीद के बाद मप्र सरकार के गोदाम ठसाठस भरे

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:22 IST
India
इंदौर।प्याज़की कीमतें थोकबाज़ारमें लुढ़कने के बाद किसानों को घाटे से बचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी तरह के संभवत: पहले फैसले के तहत इस सब्जी की 9,36,000 क्विंटल सेज़्यादाकी खरीद की है। इसप्याज़को खुलेबाज़ारमें नीलाम करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है।

किसानों सेप्याज़खरीदने का जिम्मा मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) को दिया गया है। मार्कफेड के महाप्रबंधक खरीद योगेश जोशी ने बताया कि चार जून से अब तक प्रदेश के 36,136 किसानों से छह रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर 9,36,254 क्विंटलप्याज़की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि प्याज़ खरीदने के लिये सूबे के 40 जिलों में 71 केंद्र बनाए गए थे। इनमें से उन 13 जिलों में प्याज़ की सरकारी खरीद एक उच्चस्तरीय समिति के तय मानकों के मुताबिक अलग-अलग तारीखों में बंद कर दी गई, जहां अब तक 30 मिलीमीटर से ज़्यादा मॉनसूनी बारिश दर्ज की जा चुकी है। अन्य जिलों में प्याज़ की सरकारी खरीद जारी है। सरकारी अफसर ने दावा किया कि प्रदेश में प्याज़ के भंडारण के माकूल इंतजाम किए गए हैं लेकिन जब उनसे मंडी में किसानों से खरीदे गए प्याज़ के वेयर हाउस में भंडारण की कथित बदइंतज़ामी से बड़ी मात्रा में सड़ने की खबरों पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

बहरहाल, किसानों सेप्याज़की खरीद के बाद सरकारी गोदाम ठसाठस भर गए हैं। मानसूनी बारिश का दौर शुरु होने केमद्देनज़रप्रदेश सरकारप्याज़को जल्द से जल्द नीलाम कर देना चाहती है, ताकि इससब्ज़ीको खराब होने से बचाया जा सके।

किसानों से खरीदें प्याज़ को खुलेबाज़ारके टेंडर के लिए आखिरी दिनयोगेश जोशी ने बताया कि किसानों से खरीदे प्याज़ को खुले बाज़ार में नीलाम करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए। टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून है। गोदामों में जमा प्याज़ को ‘जहां है, जैसा है’ की स्थिति में नीलाम किया जाएगा।सूबे मेंप्याज़की बम्पर पैदावार के बाद मई में थोक मंडियों में इससब्ज़ी के भाव इस कदर गिर गए थे कि किसानों के लिए खेती की लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा था। इस स्थिति सेनाराज़किसानों ने विरोध स्वरुप सड़क परप्याज़फेंकने शुरु कर दिए थे।

इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जून को घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार कृषकों को घाटे से बचाने के लिए छह रुपए प्रति किलोग्राम की दर से यह सब्ज़ी खरीदेगी। वैसे सूबे में कई किसान ऐसे हैं जिनकी उगाईप्याज़सरकारी केंद्रों पर अब तक नहीं खरीदी जा सकी है। मॉनसूनी बारिश ने इन किसानों की चिंताओं मेंइज़ाफ़ाकर दिया है, क्योंकि उनके घरों में भंडारितप्याज़वातावरण में नमी बढ़ने के कारणतेज़ीसे खराब हो रही है। उज्जैन में कथित तौर पर बारिश को देखते हुए 23 जून कोप्याज़खरीद स्थगित किये जाने से आक्रोशित किसानों ने कृषि उपज मंडी के सामने सड़क परप्याज़बिखेर दिए। किसानों के विरोध प्रदर्शन के बादप्याज़खरीद शुरु की गई।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.