बिहार में बैंक से 1.19 करोड़ रुपये के पुराने नोट गायब

गाँव कनेक्शन | Jan 30, 2017, 15:25 IST

सासाराम (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक (एमबीजीबी) की मुख्य शाखा से एक करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये के पुराने नोट गायब होने का एक मामला सामने आया है। बैंक के अधिकारियों द्वारा इस मामले की प्राथमिकी सासाराम मॉडल थाने में दर्ज कराई गई है जिसमें मुख्य शाखा के प्रबंधक सहित बैंक के छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

पुलिस के अनुसार, FIR में कहा गया है कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की जिले की सभी शाखाओं में जमा कराए गए पुराने नोट मुख्य शाखा में रखे गए थे। बैंक को पिछले साल 31 दिसंबर तक सभी पुराने नोटों को करेंसी चेस्ट सासाराम और पटना में जमा कराना था लेकिन जमा 500 और 1000 के प्रतिबंधित नोटों में 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपए गायब पाए गए। इसके बाद जांच शुरू की गई, लेकिन नोटों का पता नहीं चल पाया।

सासाराम मॉडल थाना के प्रभारी मोहम्मद इरशाद ने सोमवार को बताया कि एमबीजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र नाथ तिवारी के लिखित बयान के आधार पर रविवार को मॉडल थाना में रुपये के गायब होने की FIR दर्ज कराई गई है। इसमें एमबीजीबी के मुख्य शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा सहित बैंक के छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।

Tags:
  • Bihar
  • Central Bihar Gramin Bank
  • Sasaram Model police station
  • Missing Old notes