शशिकला गुट ने पालानिसामी को अपना नया नेता चुना

गाँव कनेक्शन | Feb 14, 2017, 13:59 IST

चेन्नई (आईएएनएस)। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वीके शशिकला का समर्थन करने वाले विधायकों ने मंगलवार को यहां एक बीच रिसॉर्ट में ईके पालानिसामी को विधायक दल का नेता चुन लिया। वहीं, शशिकला ने पार्टी महासचिव के रूप में अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए तमिलनाडु के कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वमको एआईएडीएमके की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला तथा उनके दो रिश्तेदारों की सजा बरकरार रखने के बाद यह आपात कदम सामने आया है। शशिकला को हाल में एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुना गया था, ताकि वह पन्नीरसेल्वम की जगह प्रदेश की मुख्यमंत्री बन सकें।

Tags:
  • General VK Sasikala
  • All India Anna DMK
  • Chief Executive Okpnnirselvmko
  • EK Palanisami