0

शिवसेना सांसद ने एअर इंडिया के कर्मचारी को चप्पलों से पीटा

गाँव कनेक्शन | Mar 23, 2017, 15:21 IST
शिवसेना
नई दिल्ली। शिवसेना के एक सांसद ने एअर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से पीट दिया। सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयरलाइंस कर्मचारी को पीटने के आरोप को स्वीकार किया है। गायकवाड़ ने कर्मचारी को सीट को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते चप्पलों से पीटा।

सांसद का कहना है कि कर्मचारी ने उनसे बदतमीजी की थी। गायकवाड़ महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं।

एअर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया है। जांच टीम पूरे मामले की जांच करेगी। सोशल मीडिया पर इस घटना की आलोचना भी शुरू हो गई है। कांग्रेस समर्थक शहजाद पूनावाला ने इसे शिवसैनिकों की हिंसा का एक और उदाहरण बताते हुए आदित्य ठाकरे से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं।

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं अंजलि दमानिया ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की गिरफ्तारी की मांग की है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • शिवसेना
  • शिवसेना सांसद
  • सांसद रविंद्र गायकवाड़
  • एअर इंडिया

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.