Subhadra Yojana 2026: महिलाएँ समाज का वो अहम हिस्सा है जिनको साथ लिए बिना कोई समाज तरक्की नहीं कर सकता। इसी कड़ी में शुरूआत ओडिशा सरकार ने की थी। सुभद्रा योजना में ओडिशा सरकार हर साल राज्य की महिलाओं को 10 हजार की आर्थिक सहायता देती है। इस राशि को साल में दो किस्तों में दिया जाता है।
हाल ही में ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना के तहत ₹315 करोड़ से अधिक की राशि सीधे 4,57,681 महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करने का निर्णय लिया है। इसमें 1,78,398 नई-नई शामिल हुई महिलाएँ पहली किश्त के रूप में लाभ प्राप्त करेंगी और 2,55,265 महिलाएं, जिन्हें पहले के किश्तों में बाहर रखा गया था या तकनीकी कारणों से नहीं मिला था, उन्हें अब उनका बकाया भी साथ में दिया जाएगा। यह कदम सरकार की कोशिश है कि कोई भी योग्य महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे और सभी को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके।
हर साल मिलते है 10 हजार रूपए
कई महिलाओं को ऐसी योजनाओं के बारे में पता नहीं रहता तो आगे इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि इस योजना की लाभार्थी महिलाएं कौन-कौन हो सकती हैं और योजना का लाभ लेने के लिए कैसे और कहाँ अप्लाई करना होता है? ये जानना इस लिए भी जरूरी है क्योंकि हर साल 10,000 हजार रुपए सीधे आपकी बैंक खाते में मिलेंगे और ये 5 साल तक मिलता रहेगा। इसका मतलब है कुल ₹50,000 रुपये! पैसे सीधे Aadhaar-linked बैंक अकाउंट में जमा होंगे।यह पैसा आपको छोटी-छोटी ज़रूरतों जैसे बच्चों की पढ़ाई, दवाई, घर के खर्च या छोटा व्यवसाय शुरू करने में मदद करेगा।
कौन ले सकता है इसका लाभ?
ओडिशा राज्य की निवासी
उम्र 21 से 60 साल
पारिवारिक आय ₹2.5 लाख सालाना से नीचे
आपका बैंक अकाउंट Aadhaar-DBT से लिंक हो।
भूलें नहीं ये जानकारी
ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप सरकारी नौकरी करती हैं, या फिर आपकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से अधिक है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी। इसके अलावा अगर आपके परिवार में कोई इनकम टैक्स भरता है तो इस स्थिति में भी आपको इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। सुभद्रा योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो आपको पात्रता की इन शर्तों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आप पात्रता की इन शर्तों को पूरा नहीं करती हैं तो आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।
Subhadra Yojana में कैसे करें आवेदन?
इस योजना में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है।सरकारी वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना या नज़दीकी Anganwadi / Jan Seva Kendra से फॉर्म लेना। फिर सही दस्तावेज (Aadhaar, बैंक पासबुक आदि) के साथ जमा करना।