0

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को छोड़ना होगा सरकारी आवास, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

गाँव कनेक्शन | May 07, 2018, 12:14 IST
uttar pradesh
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास छोड़ने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास पर आजीवन आवास कानून रद कर दिया है। आदेश के बाद अखिलेश सहित पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करना होगा।

इस फैसले से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती को लखनऊ स्थित सरकारी आवास छोड़ना होगा। बता दें कि साल 2016 में भी सुप्रीम कोर्ट ने एक एनजीओ की याचिका पर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला छोड़ने का निर्देश दिया था।

लेकिन अखिलेश सरकार ने तब पुराने कानून में संशोधन कर यूपी मिनिस्टर सैलरी अलॉटमेंट ऐंड फैसिलिटी अमेंडमेंट एक्ट 2016 विधानसभा से पास करा लिया था और सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सरकारी बंगला की सुविधा दिलाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के कानून को अमान्य घोषित किया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • uttar pradesh
  • supreme court
  • housing facilities

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.