यूपी : स्वाइनफ्लू से पीड़ित बच्चों के स्कूलों की जांच के आदेश

गाँव कनेक्शन | Aug 08, 2017, 14:18 IST
health department
लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीमारी की चपेट में शहर के आठ स्कूलों के नौ बच्चे भी आ गए हैं। आनन-फानन में अब अधिकारियों ने स्वाइन फ्लू से पीड़ित बच्चों के स्कूलों की जांच कराने का निर्देश दिया है।

इन स्कूलों की जांच के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी जी. एस. वाजपेयी ने जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार को पत्र लिखकर इन बच्चों की सूची भेजी है। इन सभी बच्चों को स्कूल जाने से रोकने की हिदायत दी गई है ताकि यह बीमारी दूसरे बच्चों के बीच न फैले। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी सूचित कर दिया गया है।

जिन स्कूलों के बच्चे स्वाइन फ्लू की चपेट में आए हैं, उन स्कूलों में दो दिनों के भीतर जांच टीमें भेजी जाएंगी। ये टीम सभी बच्चों की जांच करेंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अन्य बच्चों को यह बीमारी तो नहीं है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन को भी इस बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इस बीच, ट्रॉमा सेंटर के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती एक महिला की भी सोमवार को मौत हो गई। अब तक राजधानी में स्वाइन लू से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिले में यह संख्या आठ हो गई है। अब तक स्वाइन फ्लू के 178 मामले सामने आए हैं। इसमें चार मामले जनपद और चार राजधानी के हैं।

क्या है स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सामान्य एन्फ्लूएंजा जैसे ही होते हैं

  • नाक का लगातार बहना, छींक आना
  • कफ, कोल्ड और लगातार खांसी
  • मांसपेशियां में दर्द या अकड़न
  • सिर में भयानक दर्द
  • नींद न आना, ज्यादा थकान
  • दवा खाने पर भी बुखार का लगातार बढ़ना
  • गले में खराश का लगातार बढ़ते जाना

कैसे फैलता है स्वाइन फ्लू?

  • स्वाइन फ्लू का वायरस हवा में ट्रांसफर होता है
  • खांसने, छींकने, थूकने से वायरस सेहतमंद लोगों तक पहुंच जाता है
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • health department
  • School children
  • हिंदी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar
  • Swine flu
  • Symptoms of swine flu
  • H1N1 virus

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.