भिवानी: ड्रम में मिले तीन सिर कटे शव, मृतकों में एक महिला और दो बच्‍चे

गाँव कनेक्शन | Dec 28, 2018, 12:17 IST
भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगा राम पुनिया ने कहा कि ये शव एक 32 वर्षीय महिला, 12 साल की लड़की और एक से दो साल की उम्र के बच्चे के हैं। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
#Crime
भिवानी (हरियाणा)। हरियाणा के भिवानी जिले में एक सड़क पर ड्रम के अंदर से एक 32 वर्षीय महिला, एक लड़की और छोटे बच्चे की सिर कटी लाश मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह तीनों शव रोहतक-भिवानी मार्ग पर जिले के खरक गांव में बरामद किये गए।

भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगा राम पुनिया ने कहा कि ये शव एक 32 वर्षीय महिला, 12 साल की लड़की और एक से दो साल की उम्र के बच्चे के हैं। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।



पुनिया ने कहा, अभी हम शवों की शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं। यह थोड़ा मुश्किल है क्योंकि शवों के सिर कटे हुए हैं। एसपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने दिल्‍ली, राजस्थान और पंजाब पुलिस से किसी भी थाने में इन तीनों के विवरण से मेल खाती किसी लापता व्यक्ति की रिपोर्ट के संदर्भ में जानकारी मांगी है।

इनपुट- भाषा



Tags:
  • Crime
  • crime in india
  • haryana

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.